अन्ना के समर्थन में जुटे मात्र दो दर्जन राज्य कर्मचारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे के समर्थन में गुरुवार को कलक्ट्रेट में हुए उत्तर-प्रदेश राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के धरना प्रदर्शन में मात्र दो दर्ज़न कर्मचारी ही अपनी उपस्तिथि दर्ज करा सके।

विदित हो की तीन दिन से सरकारी लोकपाल बिल के विरोध में चल रहे अन्ना के आन्दोलन में देश भर से जन सैलाब उमड़ रहा है उलेखनीये है की सरकारी लोकपाल बिल में सचिव स्तर के कर्मचारियों को ही रखा गया है जबकि अन्ना के लोकपाल बिल में प्रधानमंत्री से लेकर छोटे कर्मचारी तक को ब्रष्टाचार के दायरे में लाने की बात कही गयी है।

ज्ञात हो कि सरकारी लोकपाल बिल के विरोध में अन्ना ने देश भर के सरकारी कर्मचारियों से आवकाश लेकर आन्दोलन को सफल बनाने का आवाहन किया है। इसी क्रम में गुरुवार को उत्तर-प्रदेश राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के कर्मचारी कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित तो हुए पर भीड़ जुटा पाने में असमर्थ दिखाई दिए।

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए शेष नारायण सचान ने बताया कि अन्ना हजारे और उनके समर्थकों की गिरफ़्तारी का हम विरोध करते है। प्रदर्शन में कौशलेन्द्र राठोर, राम नंदन, राम किशन, ए के सिंह, प्रेम कुमार, धर्मेन्द्र, डी एन शुक्ल, अशोक कुमार, महेंद्र कुमार, गौरव, राम नाथ, पंकज आदि मौजूद रहे।