एक ही नाम पर कई कई राशन कार्ड

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक तरफ जहाँ आम आदमी को  अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए महीनों जिलापूर्ति कार्यालय से बीडीओ  तक के महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं,  वंही कोटेदारो और विभागियों कर्मचारियों की मिलीभगत से नगर से सटे ग्राम धन्सुआ में एक ही नाम से कई कई राशन कार्ड बना कर उससे मिल रहे खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी की जा रही है। इसका भंडाफोड़ बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने आये ग्रामीणों ने किया।

बुधवार सुबह बहुजन लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी पार्टी के शहर अध्यक्ष सरदार इन्द्रपाल सिंह के साथ ग्राम धन्सुआ के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्तिथ जिलापूर्ति अधिकारी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोंपा। जिसमे कोटेदारों और विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बताया की ग्रामीणों के हक़ पर डाका डालते हुये एक ही नाम पर कई राशन कार्ड बना कर काला बाजारी की जा रही है। जिसे अविलम्ब रोक दोषियों के खिलाफ कठोर कर्येवाही की जाये।

प्रदर्शन करने वालों में रामबेटी, राम किशोरी, संतोष कुमार, लाला राम, रानी देवी, सुमन, सविता, संजय, कुलदीप, मंगल, राज कलि, सरला, रणजीत, सुभाष, राजेन्द्र प्रसाद आदि थे।