अन्ना के समर्थन में युवओं ने निकाला कैंडिल मार्च

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनलोकपाल बिल के समर्थन में केंद्र सरकार के विरुद्ध जंग का एलान कर चुके अन्ना हजारे के आंदालन से उत्साहित युवकों ने सोमवार को यहां आवास विकास कालोने में कंडिल मार्च निकालकर समर्थन व उत्साह का प्रदर्शन किया।

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आवास विकास कालोनी के सैकड़ों युवा वन विभाग तिराहे पर एकत्र हो गये। बिना किसी पूर्व योजना के एकाएक कैंडिल मार्च का कार्यक्रम बना। देखते ही देखते युवाओं के हाथों में मोमबत्तियां टिमटिमाने लगीं। बन विभाग कार्यालय के पास से शुरू होकर यह जुलूस आवास विकास कालोनी की सड़क पर अन्ना के समर्थन में नारे बाजी करते हुए लोहिया मूर्ति तक आया। यहां पर भी युवाओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध भड़ास निकाली व अपने साथ लायी मोमबत्तियों को लोहिया की मूर्ति पर ही लगा दिया।

जुलूस में प्रमुख रूप से राकेश गंगवार, अनुज कटियार, राजीव दीक्षित, अमित श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, रोहित शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।