फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मना। सुबह से ही युवतियां और महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाए सज-धजकर भाइयों को राखी बांधने के लिए घरों से बसों और ट्रेनों में सवार होकर निकल प़डीं।
बच्चे भी काफी खुश नजर आए। बाजार और गली-मोहल्ले रंग-बिरंगी राखियों से पटे नजर आए जहां बहनें भाइयों के लिए राखियां पसंद कर रही थीं। साथ ही मिठाइयों की दुकानों पर भी काफी भी़ड रही।
इस पर्व पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखियां बांधती हैं, तिलक लगाकर मिठाई खिलाती हैं और अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। भाई बहनों को उपहार देते हैं।