छात्रों को मतदाता बनाने के लिये कालेज प्राचार्यों को निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपर जिला अधिकारी ने प्रधानाचार्यो के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक कर आगमी शैक्षिक सत्र में १८ से २५ वर्ष के युवा छात्रों के एडमीशन के समय मददाता के रूप में भी पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

श्री श्रीवास्तव ने मददाता पहचान पत्र एवं मददाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु इंटर/डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्य/प्राचार्यो के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों  के प्रवेश के समय फार्म ०६ भरवा ले जिससे उनका नाम मददाता सूची में भी समिल्लित हो सके सुविधा के लिए विद्यार्थियों में से एक कोर्डिनेटर बना ले जो समस्त छात्र छात्राओं के फार्म भरवा उनको निर्वाचन कार्यालय या छेत्र की तहसील में जमा करा दे जिससे उनका नाम मददाता सूची में दर्ज किया जा सके

श्री श्रीवास्तव ने बताया की मुख्य चुनाव आयुक्त के मानक के अनुसार जनपद में अभी ९% मददाता कम है अगस्त के अंत तक कार्य पूरा कर सभी के फोटो पहचान पत्र बनवाकर उपलब्द करवाये जा सके जिससे निर्वाचन के समय अधिक मददाता मतदान कर सके। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित कालेजों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्तिथ रहे।