आवास विकास में दिनदहाड़े घर में घुस कर डकैती का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर की सबसे पाश आवास विकास कालोनी में दिन दहाड़े घर में घुसे युवक का लोगों ने पकड़ का सौंपा। पकड़े गये युवक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों के ठिकानों पर छापे मार कर कई लोगों को हिरासत में लिया है।

शुक्रवार अपराह्न लगभग तीन बजे आवास विकास कालोनी के सेक्टर नंबर पांच में मकान नंबर 5/205 में विधवा शिखा गंगावार अपने भांजे विजस के साथ रहती हैं। शिखा के पति अवनीत राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत थे। दो वर्ष पूर्व उनका देहांत हो चुका है। शुक्रवार को अपराह्न लगभग तीन बजे घर पर शिखा व विजय के अतिरिक्त एक रिश्तेदार भी बैठे हुए थे। उसी समय विजय की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो जो घुटनों के बल पीछे के कमरे की ओर जा रहा था। विजय ने युवक को पीछे से जाकर पकड़ लिया। आस पास के लोग भी आ गये। विजय व शिखा पकड़े गये युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे। यहां पर युवक ने पुलिस के सामने अपने दो अन्य साथियों के नाम का खुलासा करते हुए यह भी बताया कि उसको आवास विकास के ही एक चर्चित व्यक्ति ने इस काम के लिये सुपारी दी थी। उसने बताया कि उसको बातया गया था कि घर में एक अकेली महिला होगी। जिससे पहले डरा घमका कर रुपया व जेवर निकलवाना था, व बाद में उसकी हत्या करनी थी। युवक के खुलासे के बाद पुलिस भौंचक्की रह गयी। पकड़े गये युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथियों व कथित रूप से सुपारी देने वाले के घरों पर छापे मारे व कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

महिला शिखा कटियार की ओर से दी गयी तहरीर के अनुसार मेरे पति का दो वर्ष पूर्व देहावसान हो चुका है। सायंकाल आवास विकास कालोनी निवासी इंद्रजीत उर्फ तोता पुत्र नवीन कटियार अपने तीन अन्य साथियों के साथ मेरे साथी मेरे मेरे आवास विकास स्थित आवास पर आये। तोता ने तमंचा दिखा कर मुझसे पचास हजार देने को कहा। इन लोगों को देखकर मैं चिल्लायी तो पड़ोसी राकेश गंगवार व मेरा भांजा विजय दौड़कर आये। विजय ने ललकारा तो यह लोग भागे। पीछा करने के दौरान उनमें से एक को पकड़ लिया। जिसने अपना नाम दीपक सक्सेना पुत्र रामबाबू निवासी बढ़पुर बताया है। दीपक के पास से एक रस्सी, एक चाकू व सर्जिकल ग्लब्ज (प्लास्टिक के दस्ताने) बरामद हुए हैं। दीपक ने अपने फरार साथियों के नाम घोलू कटियार व झरकट पुत्र भोगल निवासी मसेनी बताये हैं।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 385, 504, 506, 452 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आवास विकास कालोनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो महिला की हत्या की सुपारी के पीछे के व्यक्तियों को लेकर अभी रहस्य बना हुआ है। लोगों का शक एक मोबाइल मिकेनिक पर भी जा रहा है।