फर्रुखाबाद: प्रदेश में महिलाओं व छात्रों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में सपा ने महामहिम राजपाल को संबोधित ६ सूत्रीय ज्ञापन पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी को सौंपा|
दिए ज्ञापन में सपाईयों ने मांग की कि प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे बलात्कार, नारी उत्पीड़न, भ्रूण ह्त्या, अपहरण, छेड़खानी व नारी अस्मिता से खिलबाड़ करने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त क़ानून और उन पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाए| समाजवादी पार्टी के शासन काल में घोषित युवकों का बेरोजगारी भत्ता बहाल किया जाए|
इसके अलावा प्रत्येक स्तर छात्रों को प्रवेश में कठिनाई हो रही है| विश्वविद्यालय स्तर पर अभी तक परीक्षाफल घोषित न होने से छात्रों को प्रवेश व पढाई में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है|
उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की परीक्षा, प्रवेश व पंजीकरण तथा पाठ्यक्रम में प्रत्येक वर्ष बदलाव करने के कारण छात्रों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है| प्रत्येक स्तर की शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों की भागीदारी और प्रतिनिधित्व सुनाश्चित किया जाए जिससे छात्रों की समस्या समाधान में उनके विचार तथा सुझाव सम्मलित है|
इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह यादव, सदर विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी उर्मिला राजपूत, चाँद मोहम्मद खां, विक्रांत अवस्थी, आशीष मिश्रा, शशांक सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे|