फर्रुखाबाद: किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिये मंगलवार को लगाये गये कैंप बुरी तरह फ्लाप हो गये। कई ब्लाकों पर तो खाता तक नहीं खुला। कई विकास खंड कार्यालयों पर न तो बैंक कर्मी तक नदारद रहे।
विदित है कि किसानों को आसान फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गय थी। परंतु बैंक अधिकारियों की मनमानी के चलते आम किसान को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को प्रत्येक विकास खंड पर इसके लिये विशेष कैंप आयोजित किये गये। कृषि विभाग को इसके प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा गया था। परंतु व्यापक प्रचार के अभाव मे किसान कैंप तक आये ही नहीं। कई ब्लाकों पर तो बैंक कर्मचारी तक नहीं फटके। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आज स्टाफ बैठक का दिन होने के कारण अपनी बैठक में व्यस्त रहे। कुल मिला कर क्रेडिट कार्ड कैंप फ्लाप हो गये।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि लक्ष पूर्ण न करने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व कृषि विभाग के प्राविधक सहायकों को दंडित किये जाने के निर्देश दे दिये गये है।