पेट्रोलपंप कर्मी की मौत से हत्याओं के खेल का स्कोर बराबर

Uncategorized

दोनों ओर के दो दर्जन लोग जेल में

फर्रुखाबाद: नवाबगंज के ग्राम नगला हीरा सिंह में दो परिवारों के बीच हत्याओं का यह खेल लगभग तीन वर्ष पुराना है। दोनों ओर के लगभग दो दर्जन लोग जेल में हैं। मंगलवार को हुई हत्या के बाद अब दोनों पक्षों का स्कोर २-२ हो गया है।

मंगलवार को पेट्रोलपंप पर हुई कर्मचारी अटलबिहारी वर्मा की हत्या पुरानी रंजिश में हुई थी। नगला हीरा सिंह के दो पक्षों में दबंगई को लेकर चल रही जंग लगभग तीन वर्ष पुरानी है। वर्ष 98 में होली पर गांव में गोलियां चलीं थीं। इसमें डा. अमर सिंह व सुखनंदन लाल की मौत हो गयी थी। इस दोहरे हत्याकांड में मृतक अटल के पिता सहित तेरह लोग जेल में हैं। उसके अगले वर्ष 1999 में कर्वाचौथ के दिन दूसरे पक्ष ने देशराज की हत्या कर दी थी। इसमें भी दस लोग जेज में हैं। इस बार मौका रक्षाबंधन से पहले का चुना गया। अटल की मौत के बाद दोनों ओर के मरने वालों की संख्या दो-दो हो गयी है। पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश के चलते अटल की हत्या की गयी।

मंगलवार को हुई हत्या के मामले में गांव के ही रिंकू व शिवशंकर पुत्रगण रक्षपाल और रामचंद्र पुत्र रघुनाथ व कुलवेंद्र पुत्र लाला राम के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी है।