फर्रुखाबाद: अंबेडकर ग्राम बुढनामऊ में पी डब्लू डी द्वारा मनरेगा के तहत कराये गए कार्यों का भुगतान महीनों से मजदूरों को नहीं दिया गया है| भुगतान न होने के कारण मजदूर इधर उधर भटक रहे हैं|
शहर क्षेत्र के अंबेडकर ग्राम घोषित हुए बुढनामऊ में किसी भी कार्य व योजना को गति नहीं मिली है| जिसके कारण इस ग्राम की दयनीय स्थित है| केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा की योजना को अभी तक लागू नहीं किया गया है|
ग्राम सभा बुढनामऊ के मजरा कठेरियां नगला में दलित प्रेमचंद्र, सुखवीर, अभय कुमार, राम पाल, राम विलास, आशा आदि कई लोगों ने मनरेगा में पी डब्लू डी के तहत करीब ढाई महीने तक कार्य किया| जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया| प्रधान राम विलास से शिकायत करने पर उन्होंने चलता पी डब्लू डी का मामला है कहकर हम लोगों को चलता कर दिया|
ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपयों की लगत से बनायी गयी पानी की टंकी भी सफ़ेद हांथी सावित हो रही है| इस बात की शिकायत जब टंकी के आपरेटर से की तो उसने भी सीधे बात न कर कहा कि अभी तक क्या पीते थे?