खाद की किल्लत से किसान परेशान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डीएपी खाद की किल्लत से किसान काफी परेशान है । उसको घंटों लाइन में लगे रहने के बावजूद भी जरुरत के मुताबिक खाद नही मिल पा रही है।

सुबह से ही किसानो की किसान सेवा केन्द्र पर लम्बी लाइन लग जाती है। किसी किसान को 20 बोरी डीएपी की आवश्यकता है। उसको मात्र 5 बोरियां खाद मिल पाती है। वाकी खाद को किसान प्राइवेट दुकानों से महगे दामो में खरीदते है। अभी सरसों आलू धान की फसलो में खाद की अधिक आवश्यकता है।

इसके कारण खाद की मारा मारी है। नरैनामऊ निवासी टिंकू सुबह से लाइन के खड़े हो कर खाद ले रहे थे । इनको एक जोत वही पर 5 बोरी मिली आवश्यकता 10 बोरी की थी गॉव कुअर पर निवासी दिनेश कुमार ने कहा कि खेत में लागत के हिसाब से खाद नही मिल पाती है। सुबह से भूखे प्यासे खड़े रहते है। उसके बाद खाद मिल पाती है। ग्रामीण अर्जुन सिंह अहिवरन, कल्लू, रजपाल, आदि लोगो ने बताया कि हम लोगो को आवश्यकता के अनुसार खाद मिलनी चाहिए ।