काहे का रक्षाबंधन- मौसेरे भाई बहन ब्याह रचाने को हो गए फुर्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फ्रेंडशिप डे रक्षाबंधन पर हावी है इस बात कि इससे बड़ी मिशाल और क्या होगी कि जिस बहन से वो वर्षो से समाज की नजरो में राखी का रिश्ता रखता था उसके दिल में भाई के लिए मोहब्बत की ज्वाला उमंग ले रही थी| आखिर बीती ५ जुलाई को फर्रुखाबाद का रविन्द्र कुमार मेरठ में रहने वाली अपनी मौसेरी बहन के साथ फुर्र हो गया| दोनों शादी रचाने के मकसद से निकले है| बड़ा बाजार, मेरठ निवासी कृष्ण चंद अपनी पत्नी राजरानी के साथ फर्रुखाबाद में मेरठ पुलिस की मदद से अपनी बेटी को तलाश रहे है|

मेरठ के सदर थाने में इस बाबत मुकदमा लिखाया गया है| मेरठ सदर के दरोगा ओमवीर सोमवार सुबह कृष्ण चंद को उनके निजी वहां से लेकर फर्रुखाबाद आये| राजेपुर के गढ़िया निवासी रविन्द्र कुमार की तलाश में उसके गाँव में दबिश देकर रविन्द्र कुमार के चाचा संतराम को पूछताछ के लिए उठा लायी थी जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया| रविन्द्र कुमार के घरवाले गाँव से फरार बताये गए है|

लड़की के पिता ने बताया कि उनके पास उनकी बेटी का फोन आया था कि उसे अगवा कर किसी कमरे में बंद कर लिया गया है| फिलहाल खबर लिखने तक दोनों प्रेमी युगल फरार है|