मिड-डे-मील सुधारने को चलेगी छापामार कारवाही-डीएम

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फेल ने जिले के हर सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालय में सुचारू और मीनू के अनुरूप मिड डे मील वितरित कराने के लिए आकस्मिक छापामार जाँच कराने का निर्णय लिया है| कैम्प कार्यालय में छात्रवृति, व्रद्धावास्ता पेंशन और महामाया गरीब आर्थिक सहायता योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारिओ को जनता को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कहा|

जनपद में सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय को हर हाल में विद्यालयों का डाटा 15 अगस्त तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है| इसके बाद डाटा न जमा करने वाले विद्यालयों को ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी भी दी गयी| मान्यता प्राप्त प्राइमरी और बेसिक शिक्षा परिषद् के विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को 10 अगस्त को 11-12 बजे के बीच कोल्लेक्ट्रेट में अपनी सूची जमा करने के निर्देश दिए गए है| वहीँ सरकारी सहायता प्राप्त या वित्त विहीन विद्यालय विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अपनी सूची दोपहर 12 बजे जमा करेंगे|

सरकारी स्कूलों में बच्चो को दोपहर के मध्यः भोजन योजना को सुधारने के लिए आकस्मिक छापामारी कार्यक्रम चलाया जायेगा| इस दौरान जो भी दोषी मिलेगा उसे दण्डित किया जायेगा|