दबंगई में मारपीट कर घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंगई का विरोध करना पिता व पुत्रों को महंगा पड़ा।  दबंगों ने घर में घुस कर तीन लोगों को  घायल कर दिया। पीड़ितों की तरफ से इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गयी है।

थाना कमालगंज के मेहरुपुररावी के इन्द्रपाल ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर गाँव के ही दबंग के विरुद्ध कठोर कारवाही की मांग की है। इन्द्रपाल ने बताया की गाँव के ही पूरन के पुत्र विश्राम व राकेश, धर्मकाँटा पुत्र बंशी, दीपू पुत्र पेशकार, दुलारी पत्नी पूरन लाल, बिसमा पत्नी नवाब, नन्कुआ, वीरेन्द्र पुत्रगण कल्लू, फूल्श्री पत्नी कल्लू, कांती पत्नी सर्वेश, जितेन्द्र पुत्र पिल्लू उदंड स्वाभाव के झगडालू आदमी हैं। ३ अगस्त को शाम 6 बजे में घर के बहार बैठा था तभी उपरोक्त लोग शराब के नशे में मुझे गाली देने लगे विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। मैं जान बचा कर घर में घुसा तो  उपरोक्त लोग घर में घुस आये और मुझे, मेरे भाई वीरेंद्र व मेरे पिता गंगा राम को मारपीट कर घायल कर दिया व घर का सामन तोड़ फोड़ दिया।