फर्रुखाबाद: अतिक्रमण से आजिज आ चुके मोहल्ले वालों की शिकायत पर नगर पालिका परिषद के ईओ शिवपूजन यादव शनिवार को अतिक्रमण कर रखे गये खोखे को हटाने के लिये दल बल के साथ पहुंचे। परंतु व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के विरोध करने पर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटा के निर्देश दे कर चले गये।
रेलवे रोड पंडा बाग़ के मोहल्ला नवाव न्यामत खां पूर्वी के निवासियों की शिकायत पर गली के बाहर रखे खोखे को हटाने के लिए नगरपालिका ने ईओ को निर्देश दिया| जिसपर ईओ शिव पूजन यादव नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ पहुंचे।खोखा वास्तव में कैलाश दीक्षित का है। उन्होंने यह खोखा किराये राम प्रकाश को दे रखा है। उन्होंने जब राम प्रकाश से खोखा हटाने को कहा तो उसने खोखे के मालिक कैलाश दीक्षित को सूचित किया| कैलाश दीक्षित ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ से शिकायत की| समरथकों के साथ पहुंचे ददुआ ने ईओ शिव पूजन सिंह यादव से अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय माँगा| इस दौरान पल्ला चौकी इंचार्ज किशन गुप्ता, रेलवे चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे|