विधान सभा का मानसून सत्र आज से शुरू, होगा हंगामें से भरा

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा का शुक्रवार से शुरू हो रहा मानसून सत्र हंगामें से भरा होगा। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के तरकश में कई तीर है। गुरूवार को सर्वदलीय बैठक में विधान सभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने सत्र के सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिये सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से सहयोग मांगा है। उन्होंने सभीदलों के नेताओं से संसदीय पर पराओं के अनुसार सदन को चलाने में सहयोग प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री व नेता सदन मायावती ने विधानसभा अध्यक्ष को सत्तारूढ़ दल की ओर से सदन को सुचारू रूप से संचालन में पूरा सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विपक्ष सदन को सुव्यवस्थित संचालन में रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में स्वस्थ चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा कई ऐसी जानकारियां उपलब्ध करायी जाती हैं जो सरकार को निर्णय लेने में काफी उपयोगी होती हैं।

बैठक में मौजूद सपा के अंबिका चौधरी कांग्रेस पार्टी के प्रमोद तिवारी तथा राष्ट्रीय लोक दल के कौकब हमीद ने विधानसभा अध्यक्ष को सदन के संचालन में अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।