फर्रुखाबाद: गैस खत्म हो गयी है कल आना, कल पहुंचा तो गोदाम इंचार्ज ने सफाई दी कि गैस की गाड़ी नहीं आयी है पता नहीं कब तक आयेगी कल आना| इस कल के चक्कर में उपभोक्ता बेचारा घन चक्कर बनकर रह गया है| शोरूम के कई चक्कर लगाकर जब उसे गैस की पर्ची भी मिलती है तो गैस लेने के लिए पापड भी बहुत बेलने पड़ते हैं|
शहर क्षेत्र में सभी गैस एजेंसियों के उपभोक्ता परेशान है| इस महंगाई में कई लीटर पेट्रोल फूंककर गैस मिलने की आस में पहुंचते हैं लेकिन उनकी यह आस पल भर में ही टूट जाती है| कई उपभोक्ता परेशान होकर गोदाम इंचार्ज व एजेंसी मालिकों से गाली- गलौज व लड़ने पर भी उतारू हो जाते है|
पक्कापुल स्थित बुआदाती गैस एजेंसी जहां के कनेक्शनधारी काफी परेशान हो चुके है| उपभोक्ता पंकज शुक्ला, राजीव पाण्डेय, एसके चतुर्वेदी ने बताया कि हम सभी गैस शोरूम के कई चक्कर लगाते हैं तब जाकर कहीं पर्ची मिल पाती है| पर्ची मिलने के बाद गोदाम पर पहुँचने पर जुमला सुनने को मिलता है कि आप लेट हो गए और गैस खत्म हो गयी हैं कल आना|
ज्यादा दवाव डालने पर गोदाम इंचार्ज द्वारा बताया जाता है कि एक गाड़ी में ३०८ सिलेंडर आते हैं उनमे हाकरों को भी देना है उपभोक्ताओं को भी देना है| गाड़ियां कम है और कनेक्शन ज्यादा है इस कारण गैस की मारामारी है|