आधा दर्जन घायल
फर्रुखाबाद: कमालगंज क्षेत्र के थान जहानगंज के अंतर्गत ग्राम पतौंजा में गुरुवार को एक शव को दफनाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने के बाद गोलियां चली। क्रास फायरिंग में दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है। लगभग आधा दर्जन घायलों मं कई को लाठी डंडों की चोट है।
ग्राम पतौंजा के एराज हुसैन पुत्र एजाज अहमद की चाची शाहिदा बेगम का बुधवार को इंतकाल हो गया था। गुरुवार को प्रात: गांव वाले जब शव को दफनाने के लिये कब्रिस्तान ले कर गये तो कब्रिस्तान में रह रहे मजहर हुसैन पुत्र कादर हुसैन का परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। माहौल गमगीन था। गांव के बड़े बुजुर्ग भी साथ थे, सो समझा बुझाकर मामला रफा दफा कर दिया गया। शव को दफनाने के बाद फातहा आदि पढ़ने के बाद जब दु:खी परिवार के लोग वापस लौट रहे थे। तभी मजहर हुसैन के पुत्र नसरुल व उसके साथियों ने शव दफना कर लौट रहे परिजानों को घेर कर झगड़ा शुरू कर दिया। बातों बातों में ही मामला हाथा पाई से लाठी डंडों तक पहुंच गया। इसी बीच एक ओर से किसी ने फायर किया तो भगदढ़ मची व दूसरी ओर से भी फायरिंग होने लगी। ग्रामीणों के अनुसार लगभग आधा दर्जन फायर हुए। एजाज अहमद ने बातया कि मजहर हुसैन कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये हुए है। कब्रिस्तान में ही मकान बना रखा है, व लगभग एक सैकड़ा बकरियां पाल रखी है।
थाने पहुंचे वृद्ध एराज हुसैन ने बताया कि उसकी गर्दन में गोली लगी है। जबकि कई लोगों को लाठी डंडो से गंभीर चोटे आयी है। एराज को मेडिकल के लिये लोहिया अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरे पक्ष के ने भी … ने पैर में छर्रे लगने की शिकायत की है।
लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों ने मेंडिकल परीक्षण के दौरान घाव को देखते हुए गोली लगने की बात संदिग्ध बतायी है। मामला सीएमएस को संदर्भित किया गया है। चिकित्सकों के पैनल से परक्षण कराये जाने की भी संभावना है। इसके लिये कमालगंज पीएचसी के चिकित्सक को भी बुंलाया जा सकता है।