फर्रुखाबाद: दलित शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रांतीय महामंत्री नानक चंद्र के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए शिक्षक कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम कक्ष के बाहर बरामदे में शिक्षकों ने बैठक कर बीएसए के खिलाफ नारे लगाये। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की 266 पदोन्नति के सापेक्ष आरक्षण पूरा करने की अनुमति बेसिक शिक्षा परिषद से आ गई पर कार्रवाई नहीं की जा रही। फकीरेलाल ने कहा कि दलित शिक्षकों को कायमगंज के कटरी क्षेत्र में पटक दिया गया।
एसडीएम अशोककुमार लाल शिक्षकों से वार्ता करने पहुंचे। शिक्षकों ने एसडीएम के समक्ष समायोजन सूची की जांच कर निरस्त किये जाने, रोस्टर प्रणाली लागू करने, बैकलाग के तहत प्रोन्नति सूची जारी किये जाने की मांग की। एसडीएम ने जिलाधिकारी के समक्ष मामला रखकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।