*99# डायल करते ही मिलेगी बैंक खाते की जानकारी

Uncategorized

मोबाइल फोन पर सिर्फ *99# डायल करने से आपके बैंक खाते का ब्योरा आपको मिल जाएगा। इस सुविधा की शुरूआत वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने पुणे में हुए नेशनल बैंकिंग कांफ्रेंस के दौरान की। यह सुविधा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा दी जा रही वित्तीय समायोजन के तहत शुरू की जा रही है। फिलहाल यह सुविधा बीएसएनएल और एमटीएनएल के नेटवर्क पर 23 बैंकों में है। इस सुविधा के तहत मोबाइल फोन पर ही फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक और चेकबुक के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यह सुविधा जीएसएम पर भी उपलब्ध होगी। कुछ लेंडर्स पहले से ही इस तरह की सुविधा दे रहे हैं। लेकिन *99# कोड यूनिवर्सल कोड की तरह काम करेगा और इसके जरिए सभी बैंकों के खाते के ब्योरे देखे जा सकेंगे। यह सिस्टम ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे प्रीपेड फोन का बैलेंस आप अपने मोबाइल फोन पर चेक करते हैं।