बिजली के मीटर में लगेगी ‘आंख’ जिसकी आप पर होगी हर पल नजर

Uncategorized

इलाहाबाद: पावर कारपोरेशन बिजली चोरों पर नजर रखने के लिए हर मीटर पर ‘पहरेदार’ बैठाने जा रहा है। इस ‘पहरेदार’ के कान भी होंगे और आंख भी। मीटर के पास फटकने वाले की आहट को तो यह सुन लेगा ही, उसकी फोटो भी खींच लेगा। मीटर के पास होने वाली हर गतिविधि की सूचना कई किलोमीटर दूर कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी। मीटर को छेड़ने वाले उपभोक्ता को भारी जुर्माना तो अदा करना पड़ेगा ही, उसके खिलाफ एफआईआर भी हो सकती है।

पावर कारपोरेशन हर घर के मीटर में कैमरा लगाने की तैयारी कर रहा है। कैमरे वाले मीटर की टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। प्रारंभिक परीक्षण में सफलता भी मिली है। कैमरा एक डिवाइस के साथ मीटर के भीतर ही लगाया जाएगा। यह कैमरा फोटो तो खींचेगा ही, रिकार्डिंग भी कर सकेगा। जितनी देर मीटर के आसपास हलचल रहेगी, कैमरा ऑन रहेगा। इसमें जीपीएस पर आधारित डिवाइस भी लगाया जाएगा।

यह डिवाइस कंट्रोल रूम तक पल-पल की खबर पहुंचाता रहेगा। कारपोरेशन इस वक्त मीटरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आटोमेटिक मीटर रीडर (एएमआर) की मदद ले रहा है। एएमआर सभी औद्योगिक इकाइयों में लगाए गए हैं। सिम कार्ड के साथ लगने वाला एएमआर हर मिनट की रीडिंग, लोड की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचाता रहता है। नए मीटरों में पहले से ही कैमरा लगा होगा। अधिशासी अभियंता मो.फिरोज ने बताया कि टेस्टिंग का काम पूरा होते ही कैमरे वाले मीटर वितरण खंडों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कैमरे वाले मीटर हर घर में लगाए जाएंगे।