विवाद के कारण छूट गया पुराना अड्डा
फर्रुखाबाद: उभरते बसपा नेता को महान दल का पोस्टर फाड़ना काफी महँगा पडा| विवाद के कारण उनका शहर का एकमात्र अड्डा भी छूट गया|
बसपा नेता बीते दिनों देर रात रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद स्थित होटल पर पहुंचे| होटल पर महान दल के पोस्टर लगे थे| जिनको देखकर बसपा नेता ने नाक भौंहे सिकोड़ी| इशारा पाते ही बसपा नेता के साथ रायफल लेकर चलने वाले उनके भांजे ने होटल पर लगे पोस्टर फाड़ दिए तभी बसपा नेता की नजर होटल मालिक की बाइक पर पड़ी जिसपर महान दल का स्टीकर लगा था|
अपने ख़ास अड्डे पर विरोधी दल का प्रचार देख बसपा नेता आपे से बाहर हो गए| उन्होंने स्टीकर को नोच दिया| होटल मालिक व उनका पुत्र पोस्टर फाड़ने की घटना को घूँट की तरह पी गए| जब उन्होंने अपनी बाइक पर लगे स्टीकर को नोचते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए बसपा नेता को खरी खोंटी सुनायी कि यह होटल है यहाँ पर सभी लोग अपने प्रचार के पोस्टर लगा जाते हैं| ख़ास रिश्तेदार एवं महान दल के पदाधिकारी ने बाइक पर स्टीकर लगा दिया तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए|
होटल मालिक द्वारा विरोध कर तीखे जवाब दिए जाने पर बसपा नेता भन्ना गए और यह कहकर चले गए कि फिर कभी तुम्हारे होटल पर नहीं आऊँगा और होटल पर न जाकर अपनी बता को सही सावित कर दिया है| बसपा नेता का शहर में सबसे पुराना यही अड्डा था| वह राजनीति की भागदौड़ से परेशान हो जाने पर अड्डे के निकट ही जूस की दुकान पर बैठकर अपना मूड फ्रेस करते थे|
विधायक बनने की दौड़ में शामिल बसपा नेता को अपनी जाति के लोगों के रूठ जाने का जबर्दस्त खतरा बना है|