फर्रुखाबाद: सीरत कमेटी की ओर से रमजान के मद्देनजर रात्रिकालीन विद्युत कटौती बंद करने और मस्जिदों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने संबंधी जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपा।
कमेटी के सचिव इंतजार अली के नेतृत्व में लोगों ने तहसीलदार सदर को ज्ञापन देकर मांग की कि रमजान के महीने में रोजेदारों की सुविधा को देखते हुए रात्रिकालीन इमरजेंसी रोस्टिंग बंद की जाए। सायं 6 बजे से प्रात: 6 बजे सहरी के वक्त तक आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नगर में की जाने वाली जलापूर्ति के समय को बढ़ाए जाने, मस्जिदों के आसपास सफाई कराए जाने की भी मांग की गयी। इस अवसर पर नफीस अहमद खां, आफाक अहमद, शफीक हुसैन, सैय्यद इरशाद अली, हाजी इस्लाम अली, आसिफ अली, इसरत मीर खां, शादाब खां आदि लोग मौजूद रहे।