पुलिस के सहयोग से हुए अवैध निर्माण को डीएम ने रुकवाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला छत्ता दलपत राय में दबंगों ने अवैध रूप से जबरन दीवार बनाकर कब्जा कर लिया| जबकि अदालत का स्टे था| जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पुलिस को मजबूरन निर्माण कार्य बंद कराना पडा|

मोहल्ले के राजाराम दिवाकर व दिनेश में जमीन के विवाद का मुकद्दमा अदालत में चल रहा है| अदालत ने यथा स्थित बनाए रखने का आदेश पारित किया| इसके बावजूद राजाराम ने आज अवकास ( रविवार ) का फायदा उठाकर जबरन निर्माण कार्य शुरू करा दिया| दिनेश ने निर्माण कार्य का विरोध किया तभी विरोधियों ने लाठी डंडा से हमला कर मुकेश व मुकेश की पत्नी सोनी, १६ वर्षीय पुत्री रचना दिनेश की पत्नी सुमन, व बहन पूजा को घायल कर दिया गया| हमले में दिनेश के ८ साल के बेटे अवनीश को भी चोट लगी|

जब पीड़ित पक्ष ने तिकोना चौकी इंचार्ज अनेक सिंह को अदालत का स्टे दिखाया तथा निर्माण कार्य रुकवाने को कहा| लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की| पुलिस ने दिनेश की ओर से हमलावर वीरेंद्र व उनकी पत्नी हरिओम व राजाराम के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली| उधर विरोधी वीरेंद्र की ओर से मुकेश, दिनेश व दिनेश की पत्नी सुमन राम प्रकाश की पुत्री बबली के विरुद्ध भी एनसीआर लिख ली| पुलिस ने बैलेंस करने के लिए वीरेंद्र व मुकेश को हवालात में बंद कर दिया|

दिनेश किसी तरह गिरफ्तारी से बच गया| दिनेश ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज को विरोधियों से मोटी रकम मिल गयी है इसलिए चौकी इन्चीर्ज ने स्टे का पालन नहीं कराया| दिनेश ने बताया कि मैंने पुलिस अधिकारीयों के फोन नंबर पर घटना की जानकारी दी| और बाद में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया| इंस्पेक्टर कालूराम दोहरे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सीओ ने निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया था| चौकी इंचार्ज को भेजकर निर्माण कार्य रुकबा दिया|