बाढ़ राहत घोटाले की मार: तहसीलदार सदर पैदल

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शनिवार देर शाम जिलाधिकारी ने तहसीलदारों की तैनाती मे फेरबदल कर दिया है। इस फेरबदल में तहसीलदार सदर इस्लाम मोहम्मद पैदल हो गये हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कि तहसीलदार सदर बाढ़ राहत घोटाले की चपेट में आ गये हैं।
जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल के शनिवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार सदर इस्लाम मोहम्मद को यहीं पर तहसीलदार न्यायिक बना दिया गया है। उनके स्थान पर कायमगंज के तहसीलदार मोहन सिंह को तहसील सदर का चार्ज दिया गया है। तहसील सदर मे तैनात तहसीलदार न्यायिक रामजी को तहसीलदार कायमगंज बनाया गया है।