पालिका बैठक: एक हजार में शौंचालय साफ़ करायेंगे मनोज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका कार्यालय में आज सायं पालिका बोर्ड की बैठक में चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने घोषणा की कि वह नगर पालिका की मशीन से एक हजार रुपया भाड़ा लेकर प्रति शौंचालय की सफाई करायेंगे| इससे पूर्व उन्होंने मशीन को किराए पर दिए जाने का प्रस्ताव रखा| सत्ता पक्ष के सभासद राम लाल वर्मा के द्वारा किराया पूंछे जाने पर मनोज अग्रवाल ने एक हजार व १५ सौ रुपये किराया रखने को कहा|

इस दौरान सभासद अशोक वर्मा ने कहा कि गरीब लोग टैंक साफ़ करवाते है किराया कम रखा जाए| तभी किसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि गरीब अपना टैंक खुद साफ़ करें| नगर पालिका के लिपिक रेहान ने प्रस्ताव संख्या ४९१ को पढ़ना शुरू किया विरोध पक्ष के सभासद असलम शेर खां ने आपत्तीयाँ व सुझाव देना शुरू कर दिया|

उन्होंने कहा कि बैठक की कार्रवाई की रिपोर्ट १० दिन में मिलनी चाहिए वह ५ माह में मिली है| राम लाल वर्मा ने इस मामले में असलम का समर्थन किया तो मजबूर होकर चेयरमैन को कहना पडा कि वह इस मामले की जांच करायेंगे|

राम लाला ने निर्माण कार्य संबंधी प्रस्ताव संख्या ४९१ से ५०२ तक बिना पढ़े मंजूर करा दिए| असलम ने हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी से सम्बन्धित तीनों प्रस्ताव पर आपत्ति करते हुए नगर पालिका की धनराशी तय किये जाने पर आपत्ति की| चेयरमैन ने सफाई देते हुए कहा कि आवास विकास के द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशी से ही वहां विकास कार्य कराया जा रहा है| २ फरवरी को नगरपालिका काशीराम कालोनी को हैण्ड ओवर कर चुकी है|

असलम ने कई बार पूरक अनपूरक एजेंडे की कापी माँगी लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए|