फर्रुखाबाद: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनीवर्सिटी कानपुर के कुल सचिव ने कालेज प्रबंधन को ही दोषी ठहराया|
सीएस जेएम के कुलसचिव सैय्यद वकार हुसैन ने बताया कि आरपी डिग्री कालेज के प्रबंधन द्वारा समय से उपस्थित सीट न पहुंचाने के कारण परीक्षा रद्द कराई गयी है|
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अखिलेशकुमार द्वारा कुलपति को दी गयी रिपोर्ट के मुताबिक़ आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज के कुल 100 छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं है, जिस कारण यहां अभी परीक्षा नहीं करायी गई है। उपस्थिति पूरी होने के बाद ही इन छात्रों की परीक्षा करायी जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रों की उपस्थिति पंजिका में मात्र(.) का निशान लगाने के कारण छात्रों से अवैध वसूली की आशंका बनी हुई है।
सवाल यह भी है कि जब यह रिपोर्ट मई में हो गयी थी। जब पहले ही विश्ववि़द्यालय की जानकारी में थी तो अभी तक महावि़द्यालय के विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। क्या विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा अधिकारी किस चमत्कार की अपेक्षा में परीक्षा के दिन तक हाथ पर हाथ धरे बैठे थे।
उच्च शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट माह मई में ही दे दी थी। इस पर ससमय कार्रवाई हो जानी चाहिये थी। उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में शासन को अवगत करायेंगे।