विपणन गोदाम पर राशन बिक्री बंद होने से कोटेदारों में बेचैनी

Uncategorized

गोदाम पर राशन बिक्री बंद होने से कोटेदारों में बेचैनी
फर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर के सातनपुर मंडी स्थित विपणन गोदाम पर प्रशासनिक सख्ती के चलते राशन के खाद्यान्न की सीधी बिक्री बंद हो जाने से कोटे दारों में बेचैनी बढ़ गयी है। पूर्व में कोटेदार बचत के राशन के बदले सीधे यहीं से कैश ले कर चले जाते थे। बड़े खाद्यान्न माफियाओं को भी एक मुश्त उठान और भुगतान में आसनी होती थी। व्यवस्था बदलने से खाद्यान्न माफिया की शह पर सोमवार को कोटेदारों ने गोदाम पर रार फैला दी। बाद में जिलापूर्ति अधिकारी ने जाकर कोटेदारों को हड़काया तब कहीं जाकर मामला निबटा।

विदित है कि खाद्य माफिया और कोटेदारों की सुविधा के लिये आम तौर पर यह व्यवस्था है कि कोटेदार पहले ही अभिलेखों व राशनकार्डों में हेरफेर कर तीन माह में कम से कम एक माह का पूरा राशन बचत में कर लेते हैं। तीसरे महीने बचत का पूरा राशन विपणन गोदाम पर ही बेंच कर रकम अंटी करते हैं और घर जाते हैं। इस प्रकार खाद्यान्न माफिया को भी एक मुश्त एक ही स्थान से उठान और भुगतान करने में आसानी होती है। हाल ही में ब्लाक बढ़पुर में बढ़ी प्रशासनिक सक्रियता के चलते यह व्यवस्था बंद हो गयी है। इससे खाद्यान्न माफिया व कोटेदार दोनों को समस्या शुरू हो गयी है। एक खाद्यान्न माफिया की शह पर सोमवार को नगर के कोटेदारों ने विपणन गोदाम पर घटतौली का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया। कोटेदारों का आरोप था कि गोदाम पर हमको कम तौल कर राशन दिया जाता है। कुछ कोटेदार तो एसएमआई की मंहगी कार तक पर उंगलियां उठाते दिखे। हंगामा इतना सुनियोजित था कि बाकायदा मीडिया और अधिकारियों तक को सूचना दे देकर बुलाया गया। दोपहर लगभग बारह बजे तक चली कशमकश के बाद आखिर जिलापूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी की ‘वीटो’ के बाद कोटेदार ढीले पड़ गये और उठान शुरू हो गया।

जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार चूंकि बीपीएल व अन्तयोदय के साथ एपीएल का भी खाद्यान्न उठवाया जा रहा है। इस लिये राशन अधिक होने के कारण समस्या आ रही है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल आबंटन के दस प्रतिशत खाद्यान्न को तौल कर दिये जाने की व्यवस्था लागू है। शेष खाद्यान्न इसी औसत के आधार पर उठान कराया जाता है। इसको लागू किये जाने के निर्देश दे दिये गये है। मामला निबट गया है। उन्होंने जनपद में किसी खाद्य माफिया के सक्रिय होने की बात से इनकार किया है।