पुलिस वालों ने चरण बंदना से तौबा की
फर्रुखाबाद: दुष्कर्म की पीड़ित युवती ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोपी बाबा नीवकररोरी के महंत सुशील दुबे के अपराधिक इतहास का कच्चा चिटठा खोल कर रख दिया है। पीड़िता की ओर से दिये गये प्रार्थनापत्र में उपलब्ध विवरण के अनुसार सुशील दुवे के विरुद्ध अब तक हत्या व लूटपाट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। इनमें से कुछ में समझौता हो गया कुछ उच्च न्यायालय से लेकर जनपद न्यायालय तक में विचाराधीन हैं। जिसका विवरण निम्न प्रकार है|
१- मुकद्दमा अपराध संख्या ८२/८४ धारा ३९४, ३०२ कोतवाली मोहम्दाबाद|
२- अपराध संख्या ३९/८५ २५ आर्म्स एक्ट कोतवाली मोहम्दाबाद |
३- अपराध संख्या ३८/९५ धारा ३०६ कोतवाली मोहम्दाबाद |
४- अपराध संख्या ४०/९८ धारा ३०७,५०४,५०६ कोतवाली मोहम्दाबाद |
५- अपराध संखया २८८/९७ धारा ३०२ कोतवाली मोहम्दाबाद |
६- अपराध संख्या ६८/९९ धारा ४५२, ३२३, ५०४ , ५०६ कोतवाली मोहम्दाबाद |
७- अपराध संख्या २८८/९७ धारा ३८३, ३०२, कोतवाली मोहम्दाबाद |
बाबा नीबकरोरी मंदिर के श्रद्धालु महंत सुशील दुबे का पुराना अपराधिक इतिहास नहीं जानते थे वह अब जानकारी मिलने पर भौंचक्के रह गए हैं| जनपद में तैनात कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी महंत सुशील दुबे के भक्त रहे हैं। इन अधिकारियों के साथ बाबा की चरण वंदना के कई फोटा अखबारों में छपते रहे हैं। पीड़ित युवती के परिजन अब इन अधिकारियों की भूमिका को लेकर सशंकित हैं। कई पुलिस वालों ने तो अब बाबा की चरण बंदना करने से तौबा कर ली है|