फर्रुखाबाद: नीव करोरी की दुष्कर्म से पीड़ित युवती का मामला सूबे के एडीजी क़ानून व्यवस्था ब्रजलाल के पास पहुँच गया है| उनके हस्तक्षेप से प्रभावशाली महंत सुशील कुमार के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है| सिपाही से लेकर जिले के आला अधिकारी महंत के यहाँ हाजिरी देकर उनकी चरण बंदना करते हैं|
पीड़ित युवती के भाई पवन कुमार ने बताया कि जब बहन की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुयी तो मैंने फोन से प्रदेश के एडीजी ब्रजलाल से सम्पर्क किया उन्होंने आश्वासन दिया कि हर हालत में रिपोर्ट दर्ज होगी| उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कानपुर जोन के आईजी से फोन किया तब आईजी ने फोन कर मुझसे सम्पर्क किया|
पवन ने बताया कि आला अधिकारियों के दवाव पर ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है| राजनीतिज्ञों के अलावा सिपाही, दीबान, दरोगा, कोतवाल, सीओ, एएसपी, एसपी तक आयेदिन मंदिर में जाकर महंत की चरण बंदना करते हैं| जिले की पुलिस महंत के प्रभाव में है|
एमए, पीएचडी करने वाले पवन ने बताया कि वह हर हालत में बहन को न्याय दिलाएगा| खेती करने वाले दूसरे भाई पंकज ने बताया कि महंत सुशील ने गाँव में करीब एक करोड़ रुपये की लगत से आलीशान कोठी बनवाई है| उनका एक मकान नगर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में है जिनमे उनके भाई अनिल व सुनील रहते हैं| छोटे भाई सुधीर के पास आगरा के ट्रांस यमुना कालोनी में आलीशान मकान है|
उधर पुलिस ने बंटी की ओर से कैलाश चन्द्र मिश्रा व उनके पुत्र पवन व पंकज के विरुद्ध मारपीट की सूचना दर्ज कर बंटी का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया है|