दुष्कर्म के प्रयास में चेला सहित फंस गए नीवकरोरी के महंत

Uncategorized

डीएम के आदेश पर पीड़ित युवती का डाक्टरी परीक्षण

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी रिग्जियान सेम्फेल के आदेश पर पैनल से लोहिया अस्पताल में दुष्कर्म की पीड़ित युवती का डाक्टरी परीक्षण कराया गया|

डॉ पंकज चौहान की जांच में युवती की बांह पर खुरचन का निशान पाया गया| जबकि डॉ पूनम शर्मा ने युवती के दुष्कर्म का परीक्षण कर स्लाईड भी बनायी| समय अधिक हो जाने के कारण उसका एक्स-रे नहीं हो सका जो कल होगा|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नीव करोरी निवासी पंकज मिश्रा व पवन कुमार बहन को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे| अनेकों अधिवक्ताओं के सहयोग से जिलाधिकारी से मुलाक़ात की| डीएम ने सीएमओ व सीएमएस को पैनल बनाकर युवती का तुरंत मेडिकल कराये जाने की आदेश दिया|

शिकायती पत्र में युवती ने गाँव स्थित बाबा नीव करोरी मंदिर स्थित के महंत सुशील दुबे के ऊपर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया| युवती बीते दिनों अपरान्ह २ बजे मंदिर में अकेले दर्शन करने गई थी| वहां महंत सुशील दुबे ने अपने चेला शशांक त्रिपाठी उर्फ़ बंटी के द्वारा युवती को प्रसाद लेने के बहाने अपने कमरे में बुलवाया| दरबाजे पर पहुंचते ही बंटी ने युवती को धक्का देकर कमरे में गिरा दिया और बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी|

युवती ने आरोप लगाया कि सुशील ने जबरन उसके कपडे उतारे और उसके साथ दुष्कर्म किया| शोर मचाये जाने पर महंत व उसके चेले ने डंडे व बेल्टों से पिटाई की| चीख पुकार सुनकर युवती का भाई पंकज तथा गाँव के राजीव कुमार आदि लोग मौके पर पहुँच गए| जिन्होंने युवती को महंत के चुंगल से बचाया|

युवती ने आरोप लगाया कि जब वह भाईयों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गई तो पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव के कारण उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की| काफी प्रयास करने के बाद पुलिस ने गलत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घटना को झूंठा करार करते हुए जांच बंद कर दी|