21 जुलाई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

गुस्साई युवती ने डीजल पिया

फर्रुखाबाद: गुस्साई युवती सुधा ने डीजल पी लिया| हालत बिगड़ने पर उसे ताऊ सोनपाल ने सायं ६ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

थाना अमृतपुर के ग्राम अमैयापुर निवासी बुधपाल की १७ वर्षीय पुत्री सुधा का खाना खाने को लेकर अपने भाईयों से कहासुनी हो गयी थी| तभी सुधा ने गुस्से में घर में रखा डीजल पी लिया| उसकी हालत नाजुक बनी है|