सेंट एंथोनी स्कूल के प्रधानाचार्य के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद:समान प्रवेश में भेदभाव बरतने एवं शिकायत करने पर दलित छात्र के पिता को पीटने के मामले में सेंट एंथोनी स्कूल के प्रधानाचार्य व दो कर्मचारियों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नगर के मोहल्ला बहादुरगंज तराई निवासी नीरजकुमार ने स्कूल के प्रधानाचार्य विनाय जोसेफ व दो अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत में दाखिल याचिका के अनुसार, नीरज के पुत्र ऋषभ ने कक्षा 11 में विज्ञान वर्ग में दाखिले के लिए आवेदन किया था।

अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने  बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कम नंबर होने की बात कहकर प्रधानाचार्य  ने विज्ञान वर्ग में प्रवेश से इनकार कर दिया। जबकि समान अंक पाने वाले छात्र अनुज प्रताप का विज्ञान वर्ग में दाखिला कर लिया गया। ऋषभ के पिता नीरज को जुलाई में बुला कर दाखिले से मना कर दिया। समान अंक वाले दूसरे छात्र का एडमिशन कर लिये जाने की बात कहने पर विद्यालय में ही छात्र के पिता  से अभद्रता कर मारपीट की गयी। श्री द्विवेदी ने  बताया कि समान अंकवाले दोनों छात्रों की अंकतालिका तथा टीसी की प्रति दाखिल की गयी है। उन्होंने बताया कि न्यायलय ने याचिका स्वीकार करते हुए इस पर बयान के लिए अग्रिम तिथि 25  जुलाई नियत की है।