ढोगीं बाबा के ठगी के जाल पर एसडीएम का शिकंजा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज मझोला गॉव में राधा कृष्ण के मन्दिर पर दो माह से ढेरा जमाये एक युवा साधू ने अपनी जालसाजी का गोरखधंधा फैला रखा है। महिलाओं को संतान और पुरुषों को कमजोरी दूर करने तक का दावा करने वाला यह बाबा लोगों से हजारों रुपये ठग रहा है। एसडीएम ने इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक को जांच के आदेश दिये हैं।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गॉव मझोला के राधा कृष्ण मन्दिर में विगत दो माह से डेरा डाले लगभग 25 वर्षीय बाबा अपना परिचय गोपाल दास पुत्र बालकराम निवासी जिला पटना बिहार के तौर पर देता है। यह बाबा बातो से संदिग्ध लगता है। बाबा के पास कई मोबाइल फोन हैं। उसके पास अंग्रेजी दवाइयों का भी भंडार है जिनको वह भस्म व बूटी के तौर पर अंधभक्तों को बांट कर ठगता है। बाबा इस को अपना पुर्नजन्म बताता है। बाबा बताता है कि मै पिछले जन्म में भी इसी मन्दिर का पुजारी था। नगर के एक प्रसिद्ध डाक्टर (जिनकी कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है ) को अपना शिष्य बताता है। पता चला कि यह बाबा प्रचार करता है कि मेरे अन्दर सिद्धी है। मै बिछड़े लोगो को मिलाता हूं। जिस महिला के सन्तान न होती हो उसको उस महिला को निश्चित सन्तान होने का भरोसा दिलाता है। वह लोगो से स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवा कर इन सभी बातो पर हजारो रुपये ठग रहा है। उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र को जब इस ढोगी बाबा के विषय में जानकारी हुयी तो उन्होने प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को तत्काल मौके पर पहुंच कर बाबा से पूछताछ करने के निर्देश दिये हैं।