इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत, झोलाछाप डाक्टर गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के ग्राम हमीरपुर सोमवंशी में उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई|

सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र पर मरीजों को दवा देनेवाले झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से मौत होने पर पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कड़क्का निवासी मनीराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी से मरीजों को देखता तथा दवाएं देता है। वह अस्पताल में ही रुकता है। हमीरपुर सोमवंशी निवासी निजामुद्दीन की पुत्री शकीना मायके आयी है। शकीना की पुत्री मुस्कीना (9 माह) की तबियत खराब हो गई। शकीना पुत्री को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र पहुंची। अस्पताल पर मौजूद झोलाछाप ने मुस्कीना के इंजेक्शन लगाया।

झोलाछाप के इलाज से बीती रात मुस्कीना की मौत हो गयी। मुस्कीना अलीगंज निवासी मो. आरिफ की पुत्री है। शकीना ने कड़क्का निवासी झोलाछाप मनीराम के खिलाफ थाने में देर शाम मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में कहा है कि मुस्कीना को 15 जुलाई को पेचिस व बुखार आने से उसे दवाई दिलाने सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल में बिना चिकित्सक के कड़क्का निवासी मनीराम ने अपनी मर्जी से दवा देकर मुस्कीना के इंजेक्शन लगाया।

शकीना पुत्री को लेकर घर चली गयी। घर पहुंचने पर मुस्कीना बेहोश हो गई। मनीराम के इंजेक्शन से फोड़ा बन गया। बीते दिन मुस्कीना को लेकर पुन: अस्पताल पहुंची। तो डाक्टर ने लोहिया के लिए मुस्कीना को रिफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों ने इजाज करने से मना कर दिया।

उपनिरीक्षक अरुणकुमार ने शव का पंचनामा भरा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि मनीराम अस्पताल में मरीजों को दवाएं नहीं देता है। वह पोलियो टीम को वैक्सीन पहुंचाने का काम करता है।