भड़ुआ व रंडी कहने पर की गई थी दलित संतोष की ह्त्या

Uncategorized

जहर मिलाकर पिलाई गयी थी शराब

फर्रुखाबाद: भडुआ व रंडी कहकर अपमानित किये जाने के कारण कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला टिलिया निवासी मोहम्मद इस्लाम के पुत्र फरमान की योजना वद्ध तरीके से ह्त्या की गई थी|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आज कोतवाली फतेहगढ़ में पत्रकारों से वार्ता करके हत्याकांड का खुलासा किया| उन्होंने बताया कि संतोष का भाई किशन उर्फ लवदी बीते दो वर्ष पूर्व फरमान की पत्नी रह्शाना को बहला फुसलाकर भगा ले गया था| जो आज तक वापस नहीं लौटी| संतोष आयेदिन फरमान को भडुआ व उसकी बहनों को रंडी कहकर छीटाकसी कर अपमानित करता था| संतोष के परिवार का पड़ोसी परविंद से जमीन का विवाद चल रहा था| वह लोग परविंद के मकान का लेंटर नहीं पडने दे रहे थे| फरमान व उनके भाई सलमान तथा परविंद ने मिलकर संतोष को मारने की एक सप्ताह पूर्व योजना बनायी थी|

एसपी ने बताया कि संतोष को एक युवती से ऐयाशी कराने के बहाने परविंद अपनी बाइक से बिठाकर थाना कमालगंज के ग्राम राजीपुर ले गया| वहाँ फरमान व सलमान पहले से मौजूद थे| जिन्होंने कोल्ड ड्रिंक में जहरीली शराब मिलकर संतोष को पिलाई,

उन्होंने बताया कि बेहोश हो जाने पर संतोष की ह्त्या कर दी गई और उसकी पहचान छिपाने के लिए कपडे व जूते उतारकर छिपाए गए| शव को आत्महत्या दर्शाने के लिए रेलवे लाइन पर रख दिया गया| पुलिस ने संतोष इ जूते कव्रिस्तान से बरामद कर लिए, कपड़ों को परविंद ने कहीं छिपाया है|

श्री सागर ने बताया कि रंजिश के कारण ६ नामजद व २ अज्ञात व्य्याक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई| फिलहाल जांच में तीन ही मुलजिम पाए गए हैं| फरमान ने भी घटना की जानकारी दी| उसने बताया कि जहर परविंद लेकर आया था| आयेदिन भडुआ व बहनों को रंडी कहकर जलील करने के कारण ही संतोष की ह्त्या की है जिसका अफ़सोस है अब किसी की ह्त्या नहीं करूँगा| जेल से निकलने के बाद यहाँ मकान बेंचने के बाद दूसरी जगह रहूँगा|

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी कमरुल हशन मौजूद रहे|