जुएँ का विरोध करने पर सरिया से प्रहार कर सुनार को घायल किया

Uncategorized

फायरिंग से सर्राफा बाजार में दहशत फ़ैली

फर्रुखाबाद: सर्राफा बाजार में जुआं खिलवाये जाने के विरोध किये जाने पर दबंगों ने सुनार को सरिया से हमला करके घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए भाग गए| जिससे सर्राफा बाजार में दहशत फ़ैल गयी|

नगर के मोहल्ला सिकत्तर बाग़ निवासी दलाल सुभाष वर्मा अपरान्ह ढाई बजे कटरा डोरू नाथ सर्राफा बाजार में हरिओम के होटल पर चाय पी रहे थे| उसी समय करीब आधा दर्जन दब्नागों ने उन्हें घेर लिया सरिया डंडों व लात घूंसों से जमकर पिटाई की| और तमंचो से फायरिंग करते हुए भाग गए|

पुलिस ने लहूलुहान सुभाष को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| पैर में सरिया घुस जाने से काफी खून बह गया| कटरा डोरू नाथ के सुनारी दुकानदार मोहित वर्मा ने बताया की सुभाष मेरे मामा हैं| उन्होंने सर्राफा बाजार की छत पर जुआं खिलवाने का विरोध किया था| दबंग लोग कारीगरों से जुआं खिलवाकर उन्हें ब्याज पर रुपये देते हैं|

मोहित ने बताया कि हमलावरों में मोहल्ला सेनापति निवासी मिन्ना सुनार, हर्ष पंडित को पहचान लिया गया है| इन्स्पेक्टर कालूराम दोहरे ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी की|