नई दिल्ली ।। ‘ वोट के बदले नोट ‘ घोटाले में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस मामले में उनके एक करीबी की गिरफ्तारी के बाद अब उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले में कथित तौर पर अहम भूमिका निभाने वाले अमर सिंह और अशोक अरगल से पूछताछ के लिए गृह मंत्रालय को लिखा है। अमर सिंह के पूर्व सहायक संजीव सक्सेना की गिरफ्तारी के 48 घंटे के अंदर दिल्ली पुलिस के इस कदम को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले पर अब और टालू रवैया नहीं दिखाना चाहती।
गौरतलब है कि यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में जब वाम दलों के समर्थन वापस लेने के बाद मनमोहन सिंह ने लोकसभा में अपना बहुमत साबित किया था तभी सांसदों की खरीब-बिक्री का आरोप लगा था। कहा गया था कि अमर सिंह ने सरकार की तरफ से सांसदों का समर्थन खरीदने का अभियान चलाया था। उस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद से जांच में तेजी आई और अमर सिंह पर शिकंजा भी कसने लगा।
सोमवार को उनके पूर्व करीबी संजीव श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि अब अमर सिंह की गिरफ्तारी में ज्यादा देर नहीं है। हालांकि फिलहाल उनसे पूछताछ की ही तैयारी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद अगला कदम गिरफ्तारी हो होगी।