वाहनों में काले सीसे के मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्‍त

Uncategorized

आज कल आप सड़कों पर काले सीसे से बंद गाडि़यों को फर्राटे भरते देखते होंगे। लेकिन बहुत जल्‍द ही ऐसी गाडि़यां सड़कों पर दौड़ना बंद हो जायेंगी। ग‍ाडि़यों में काले सीसे के प्रयोग को लेकर उच्‍चतम न्‍यायालय सख्‍त हो गया है। इस मामले में उच्‍च्‍तम न्‍यायालय ने केंद्र सरकार की याचिका पर उससे प्रतिक्रीया मांगी है। केंद्र सरकार ने काले सीसे के इस्‍तेमाल की पाबंदी पर रोक लगाने की मांग की थी।

आपकों बता दे काले सीसे के प्रयोग को लेकर उच्‍चतम न्‍यायालय मे एक याचिका दायर की गयी थी। केंद्र सरकार की मांग है कि वाहनों में काले सीसे की पाबंधदी को रोक दिया जाये। वही प्रधान न्‍ययाधीश एसएच कपाडि़या की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने जनहीत की तरु अपना रूख किया है। पीठ का कहना है कि आये दिन काले सीसे से बंद वाहनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे दिया जाता है। कभी कभी अपराधी इन सीसों का फायदा उठाकर फरार होने में सफल भी हो जाते है।

इस मामले को लेकर उच्‍च्‍तम न्‍यायालय ने सख्‍त रूख अख्तियार किया है। न्‍यायालय ने केंद्र सरकार को एक नोटिस जारी किया है, और उनकी प्रतिक्रिया की मांग की है। उच्‍चतम न्‍यायालय यह जानना चाहती है क‍ि केंद्र सरकार वाहनों पर काले सीसे के पाबंधी पर रोक क्‍यों लगाना चाहती है। अभी फिलहाल यह मामला न्‍यायालय में है और बहुत जल्‍द ही इस पर निर्णय सुना दिया जायेगा।