गैस सिलेंडर की भी होती है एक्‍सपाइरी डेट

Uncategorized

दुनियादारी की भाग-दौड़ में हम सभी इतने व्यस्त हो जाते हैं कि छोटी-छोटी बातों को भी नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कई बार यह छोटी-छोटी बातें भी बड़े हादसे का सबब बन जाती हैं। आम तौर पर लोग किचन में सिलेंडरों की एक्सपायरी डेट चेक नहीं करते। जिससे की यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

जागरूक उपभोक्ता होने के नाते किचन में प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर लेते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट भी चेक करें। हो सकता है अपके शहर की गैस एजेंसियों से ग्राहकों को सप्लाई किए जाने वाले सिलेंडरों में ज्यादातर एक्सपायरी डेट के पहुंच रहे हैं। जानकारी के अभाव में घरेलू सिलेंडरों के फटने से होने वाले हादसों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

सिलेंडरों का प्रयोग सिर्फ खाना बनाने के लिए ही नहीं अपितु वाहनों के लिए भी किया जा रहा है। इस बात की जानकारी के लिए कई घरों का दौरा करने पर पाया गया कि ज्यादातर उपभोक्ताओं के पास वर्ष 2008, 09 व 2010 के सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा था।

ऐसे करें एक्सपायरी डेट की पहचान

सिलेंडर के ऊपरी हिस्से में अंदर की ओर एक्सपायरी माह और वर्ष लिखा होता है। माह अल्फाबेटिकल अंकों में ए-बी-सी-डी लिखा होता है। ए वर्ष की पहली तिमाही यानी मार्च माह को दर्शाता है। जबकि बी दूसरी तिमाही यानी जून माह व सी तीसरी तिमाही यानी सितंबर माह और डी चौथी तिमाही यानी दिसंबर माह को दर्शाता है।

यानी यदि सिलेंडर पर बी 10 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका सिलेंडर जून 2010 के बाद एक्सपायर हो जाएगा। यदि आपको एक्सपायरी डेट का सिलेंडर दिया जाता है तो आप इसे लेने से इंकार कर दें। अपने घर में पड़े सिलेंडर की डेट भी चेक करें। अगर सिलेंडर एक्सपायर डेट का है तो एजेंसी में शिकायत दर्ज कराएं।