कमीशनखोरी की शिकायत पर डीएम ने लगायी किट वितरण पर रोक

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: गणित एवं विज्ञान की घटिया किट वितरण और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियो द्वारा की गयी कमीशनखोरी का एक अध्यापक द्वारा स्टिंग आपरेशन से भंडाफोड़ कर देने के बाद जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल ने इन किटों के वितरण पर रोक लगा दी है।

विदित है कि परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को गणित व विज्ञान विषयों की किट उपलब्ध कराये जाने को संबंधित विद्यालयों के खातों में दस-दस हजार रुपये भेजे गये थे। अधिकांश सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने ही स्वयं बेनामी फर्मों के नाम से घटिया किटों की आपूर्ति कर दी, और अनुमोदन के नाम पर मोटा कमीशन हड़प कर लिया। कमालगंज के एक जागरूक अध्यापक तौफीक अहमद ने वसूली और घटिया आपूर्ति के भुक्त भोगी प्रधानाध्यापकों और संबंधित एसडीआई सर्वेश कुमार से मोबाइल फोन पर वार्ता की व इसे रिकार्ड कर बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने रिकार्डिग सुनाई और घटिया आपूर्ति की किटों का सामान भी दिखाया। आक्रोषित शिक्षक नेतांओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को जमकर वबाल काटा था। शिक्षकों के विरोध के बाद जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय कमेटी बनाकर जांच पूरी होने तक किट वितरण पर रोक लगा दी है।