ड्राईवर को गोली मारने के केस में पिता-पुत्र सहित 4 फंसे

Uncategorized

घायल की हालत खतरे से बाहर

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के ग्राम बलीपुर भगवंत उलियापुर निवासी ड्राईवर प्रभाकर यादव को गोली मारने के मामले में ४ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई| घायल के पिता शिवदत्त ने गाँव के धवल, नाहर सिंह व उनके बेटे श्याम व भतीजे ओमी के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट लिखाई|

घटना के मुताबिक़ प्रभाकर परिवार के साथ खेत देखने गया था लौटते समय वह पानी बरसने के कारण हजियापुर स्थित प्रतीक्षालय में बैठ गया था| वहा पहुंचे आरोपियों ने प्रभाकर को गाली दी जिसका विरोध किये जाने पर उसके गोली मारी गई|
घटना की रंजिश में बताया गया कि शिवदत्त की आरोपी नाहरसिंह की साझे में हजियाँपुर चौराहे पर जमीन है जिसके बटवारे को लेकर दोनों लोगों के बीच रंजिश है|

घायल प्रभाकर का बीती रात लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराकर डॉ हरिदत्त के अस्पताल में भर्ती कराया गया| डॉ द्विवेदी ने बताया कि युवक के फेफडा, सीना, व बांह में १२ बोर के अनेकों छर्रे लगे हैं| उसकी हालत खतरे से बाहर है|