14 जुलाई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

झगड़ा करते तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम हर्सिग्पुर गोवा निवासी राधा कृष्ण व उनके भाई मिजाजी तथा ग्राम गुतासी निवासी दुर्गेश को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|

दुर्घटना में घायल

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के ग्राम अमेठी निवासी छोटे खां का पुत्र मोहम्मद सलीम दुर्घटना में घायल हो गया|

भाई हामिद ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

महिला ने जहर खाया

फर्रुखाबाद: पड़ोसी जिला कन्नौज थाना सौरिख के ग्राम नंदपुर निवासी नीरज की पत्नी गीता देवी ने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया| ससुर लखन ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|