मानव रहित रेलवे क्रोसिंग पर गेटमैनों की तैनाती को भाकियू का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत के नेत्रत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को नौ सूत्रिये संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को सोंपा। ज्ञापन में प्रमुख रुप से मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर गेटमैनों की नियुक्ति किये जाने के अतिरिक्त डीजल व रसोई गैस की कीमतों में कमी किये जाने की मांग की गयी है।

सौंपे गये ज्ञापन में भाकियू ने मांग की है कि पेट्रोल डीजल केरोसिन व रसोई गैस में बड़ी कीमते वापस ली जाये, मानव रहित रेलवे क्रोसिंग पर आये दिन हो रहे हादसों को ध्यान में रखकर गेटमैन तैनात किये जायें, वृद्ध, विधवा तथा विकलांग पेंशन को बढ़ा कर 1000 रुपया प्रतिमाह किया जाये। श्री राजपूत ने बताया कि मांगो को लेकर आगमी 18 जुलाई को लाल किले के निकट किसान पंचायत होगी। जिसमे किसानो कि प्रमुख समस्याओ पर विचार विमर्श किया जायेगा ज्ञापन देने वालो में भाकियू के प्रांतीय प्रवक्ता सुनील कुमार दुबे, जिला महासचिव शिरीप्रकाश वाजपई आदि मौजूद रहे।