फर्रुखाबाद आ रही एक्सप्रेस बिल्हौर में दुर्घटनाग्रस्त,5 की मौत! कई घायल!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानपुर अनवरगंज से मथुरा तक जाने वाली 15041 एक्सप्रेस ट्रेन के सामने लाइन पर अचानक पेड़ गिर पड़ने से दुर्घटना हो गयी। दुर्घटना में जहां ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पायेदान पर खड़े दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल होकर गिर पड़े। घायलों को चिकित्सीय उपचार के लिये भेज दिया गया है। रेल में सफ़र कर रहे एक रेलवे कर्मी के मुताबिक कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गयी है व 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीँ रेलवे के अधिकारी घटना में सिर्फ 10 लोगों के घायल होने की बात कबूल रहे है| कानपुर से दूसरे इंजन के आने के इंतिजार में ट्रेन फिलहाल बिल्हौर स्टेशन पर खड़ी है।

ट्रेन में सवार लोगों द्वारा जेएनआई को दी गयी सूचना के अनुसार कानपुर मथुरा एक्सप्रेस कल्यानपुर रेलवे स्टेशन से अपराह्न सवा तीन पर चली थी। झमाझम वर्षा के बीच बिल्हौर से लगभग एक किलोमीटर पहले अचानक एक पेड़ पर लाइन पर गिर गया। ड्राइवर ने ब्रेक तो लगाये परंतु फिर भी ट्रेन का इंजन पेड़ को तोड़ता घसीटता लगभग 100 मीटर तक चला गया। इस दौरान ट्रेन के पायेदान पर यात्रा कर रहे लगभग एक दर्जन लोग पेड़ की टहनियों की मार से उनमें उलझकर नीचे गिर पड़े। इनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पांच लोगों की दुर्घटना में मृत्यू हो गय है, व अटठाइस लोग गंभी रूप से घायल हैं। टक्कर से ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेन का ड्राइवर जैसे तैसे ट्रेन को बिल्हौर स्टेशन तक लाया। यहां पर फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ट्रेन खड़ी है। ट्रेन के लिये कानपुर से दूसरा इंजन फर्रुखाबाद से भेजा गया है। घायलों को एम्बूलेंस मंगा कर उपचार के लिये भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

लखनऊ रेलवे एडीजी कार्यालय के अनुसार दुर्घटना में पायेदान पर सफर कर रहे दस लोग चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़े। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। जिन्हें हैलट अस्पताल कानपुर भेजा गया है। मामूली रूप से घायल पांच अन्य को बिल्हौर के स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। थाना बिल्हौर के एसएचओ ने दूरभाष पर कुल 14 लोगों के घायल होने की बात बतायी है।