10 जुलाई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

युवती की जंजीर तोडी

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम भुडेरा निवासी युवती प्रीती की सोते समय सोने की चैन तोड़ ली गई| प्रीती के पिता पंचम ने पुलिस से शिकायत की कि बीते दिनों भतीजी के विवाह के दौरान बेटी छप्पर में सो रही थी| तभी गाँव का युवक दिनेश उसकी चैन तोड़ ले गया| पुलिस दिनेश से पूंछतांछ कर रही है|

किशोर की पिटाई

फर्रुखाबाद: रंजिश के कारण कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज निवासी राकेश के १० वर्षीय पुत्र संजेश को पीटकर घायल कर दिया गया|

संजेश सायं गाँव में सब्जी खरीदने गया था| तभी वहाँ बलवीर की पुत्री रामा ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी| घयाल के चाचा शिवकुमार यादव ने रामा के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई| पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया|