गैस सिलेंडर को लेकर हॉकर व उपभोक्ता के बीच मारपीट
फर्रुखाबाद: घरेलू गैस सिलेंडर न देने पर गैस एजेंसी के हॉकर एवं उपभोक्ता के परिजनों में आज सुबह मारपीट हुई| उपभोक्ता के भाई को पकडे जाने पर कोतवाली में हंगामा कर रही महिलाओं को डंडे मारकर भगाया गया|
लालसराय स्थित नेशनल गैस एजेंसी का हॉकर श्यामनगर निवासी बाबू राजपूत सुबह रेटगंज में गैस सिलेंडर देने गया था | बुकिंग के बावजूद उपभोक्ता धाधू सक्सेना ने गैस सिलेंडर न देने की शिकायत की तो दोनों में विवाद हुआ| उपभोक्ता के परिजनों ने हॉकर की पिटाई कर दी|
इस बात की जानकारी मिलने पर कई हॉकर पैरवी में पहुंच गये जिनकी भी पिटाई की गई| हाकर बाबू ने पुलिस से बिना बुकिंग के सिलेंडर जबरन छीन लिए जाने की शिकायत की| घुमना चौकी प्रभारी धाधू के भाई नन्हें उर्फ रवेन्द्र को पकड़ कर कोतवाली ले गये। पीछे से नन्हें की पत्नी कुसमा सक्सेना परिवार की अन्य महिलाओं के साथ वहाँ पहुंच गयीं।
कुसमा ने आरोप लगाया कि हॉकरों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और पुलिस भी बिना बताये मकान में घुसी| महिलाएं हंगामा करने लगीं। प्रभारी निरीक्षक कालूराम दोहरे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद महिला होमगार्ड ने डंडे मारकर महिलाओं को धमकाया और कोतवाली से बाहर खदेड़ दिया|
इस बात से गुस्साई महिलाओं ने पुलिस को खरी खोटी सुनाईं| दोनों पक्षों के समर्थकों के चले जाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को आपस में ही निबटा लिया। किसी के साथ कोतवाली में मारपीट नहीं की गयी।