तगादे को लेकर दलित को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रुपये लेनदेन के विवाद में दलित तेजराम की घर में घुसकर धुनाई कर दी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया|

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंधेरी बाग निवासी दलित तेजराम नगला दीना में स्थित डेकोरेशन की दुकान से घिसाई मशीन चलाने के लिए लंबे समय से जेनरेटर किराये पर लेता है।

गत माह जेनरेटर खराब होने पर उसने उसकी मरम्मत करायी थी। मरम्मत खर्च किराये में काटने से नाराज जनरेटर मालिक के पुत्र व उसके आधा दर्जन साथियों ने आज उसके घर में घुसकर जातिसूचक गालीगलौज कर उसके पिता तेजराम को पीटा जिससे सिर में काफी चोट आयी। उपनिरीक्षक अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।