बिजली विभाग का ऑफर: नए कनेक्शन पर मीटर के साथ केबिल व बल्ब फ्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग का गरीबों के लिए आफर नए कनेक्शन पर मीटर के साथ केबिल व एक बल्ब फ्री| यह कोई जोक या मजाक नहीं है| लेकिन हां सुनकर एक बार तो विश्वास करने में कठिनाई तो होगी| लेकिन कही यह आफर ही तो नहीं है वह भी स्टाक सीमित नियम व शर्ते लागू| खैर कुछ भी हो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन गरीबों के लिए यह सुबिधायें जरूर मुहैया कराने के मूड में है|

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों को विद्युत कनेक्शन कराने के दौरान विभाग अन्य सामान भी मुफ्त उपलब्ध करायेगा।

अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को नये कनेक्शन के दौरान मीटर, मीटर बोर्ड, केबिल व एक बल्ब बिना किसी शुल्क के दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी कनेक्शन के दौरान धनराशि की मांग करता है तो इसकी जानकारी फोन के माध्यम से या कार्यालय आकर दें,जिससे कार्रवाई की जा सके।