दलित रसोइयो से अभद्रता कर रहे शिक्षक की चप्पलो से पिटाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कम्पिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिवारा खास के प्राथमिक विघालय मे पूर्व मे तैनात तीन दलित रसोइयो से अभद्रता कर रहे शिक्षक की चप्पलो से पिटाई कर दी । शिक्षक को पिटता देख विघालय मे लोगो की भीड लग गई ।

ब्लाक कायमगंज के अन्तर्गत ग्राम ढडियापुर के विघालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिँह शाक्य वर्तमान मे अपने विघालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थिति प्राथमिक विघालय सिवारा खास के खाता संचालक प्रभारी का पद भी सभालेँ हुए है ।
आज जब रसोइयो ने उनसे कहा कि बीते महीने मई का वकाया चेक दे दो तो शिक्षक रसोइयो को हडकाने लगा तथा जातिसूचक गालियाँ देते हुए धक्का देकर भगाने लगा तभी रसोइयो ने चप्पल उतारकर शिक्षक की धुनाई शुरु कर दी । शिक्षक भागकर स्कूल के कमरे मे जा घुसा व अन्दर से कुन्डी लगा ली । शिक्षामित्र राकेश की सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियो ने शिक्षक को कमरे से निकालकर हिरासत मे ले लिया ।

दलित रसोइयोँ मिथलेश,सोनी,सुशीला ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान महावीर सिँह व शिक्षक राजेन्द्र सिँह तथा शिक्षामित्र साठ गाठ कर मध्याहन भोजन योजना मे हेराफेरी कर अधिक बच्चो की उपस्थिति दर्शाकर धंधली करते है तथा रसोइया चयन भी जातिपक्ष के अनुसार मनमाने ढंग से किया गया है । इसका विरोध ग्रामीणोँ ने भी किया । सिवारा पुलिस चौकी प्रभारी श्री एन के मिश्रा ने वताया कि मामले मे किसी भी पक्ष ने कोई कार्यवाही की माँग नही की बाद मेँ खाता संचालन प्रभारी ने मानदेय देने का वादा किया । उसे रसोइया कर्मियोँ की सहमति पर पुलिस ने छोड दिया ।

( सिवारा से संदीप कुमार राणा की रिपोर्ट )